IQOO Z10 5G :- आखिर क्यू भारतीय लोगों को लंबे समय से iQO0 Z10 5G स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर इतनी प्रतीक्षा थी. और आखिर भारत में iQOO का नया फोन लॉन्च हो ही गया है. यह स्मार्टफोन सबसे ज्यादा चर्चा में इसकी बैटरी को लेकर रहा है. तो जलिये जानते हैं क्यों लोगों को इस स्मार्टफोन का बेसब्री से इंतजार था क्या इसमें इतनी खासियत है इसके फीचर्स क्या है, बैटरी बैकअप कितना है. तो जलिये इसकी सभी बाते जानते है.

iQ00 Z10 5G के प्रमुख फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस
• iQ00 Z10 में 6.77 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले में 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट और 5 हजार निट्स की पीक ब्राइटनैस मिलती है.
• यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7 एस जेन 3 प्रोसेसर से पावर्ड है. LPDDR4X रैम फोन में दी गई है.
• iQOO Z10 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा OIES सपोर्ट के साथ मिलता है. साथ में 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा है. फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का है.
• iQO0 Z10 में 7300 एमएएच की बैटरी मिलती है, जो 90 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
• यह फोन फन टच ओएस 15 की लेयर वाले एंड्रॉयड 15 ओएस पर चलता है. कंपनी दो एंड्रॉयड अपग्रेड और तीन
सिक्योरिटी अपडेट ऑफर करेगी
इसके बारे में भी जाने :- Royal Enfield कि धांसू बाइक Menteor 350 के जाने खास बाते और प्राइस।

iQOO Z10 5G : कीमत
IQOO Z10 5G
- 8 GB Ram & 128 GB Storage = 21,999
- 8 GB Ram & 256 GB Storage = 23,999
- 12 GB Ram & 256 GB Storage = 25,999
IQOO Z10 5G : EMI प्लान
अगर आप iQOO Z10 5G फोन को EMI पर खरीदने का सोच रहे हो तो आपके पास कई सारे विकल्प मौजूद हैं. जैसे कि पहली सेल में, SBI और ICICI बैंक के कार्डधारकों को 2000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है और इसके साथ ही एक्सचेंज बोनस भी उपलब्ध है. और आप फोन को 6 महीने की नो कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं.