Royal Enfield :- की बाइक menteor 350 एक बेहतरीन बाइक है जो कि आपने कस्टमर को क्लासी लुक देता है। Royal Enfield menteor 350 को कही बार टेस्टिंग के दौरान देखा चा चुका है। बाइक का ब्रोशर भी ऑनलाइन लीक हो चुका है। जिससे इसकी काफी डीटेल सामने आ चुकी है। आगे हम आपको menteor 350 के बारे में चूड़ी कही सारे बाते बताने वाले है। तो जालिए इसके क्या क्या खास बाते है जानते है।

Royal Enfield menteor 350 :- फीचर्स
Royal Enfield menteor 350 को 2020 में पेश किया गया था। और यह कंपनी नी के नए ” J ” आर्किटेक्चर पर आधारित है। इसमें नीची सीट, हाई हेंडलबार और आगे की लगे फ़ुटपेग़ है जो बैठने की स्थिति और राइडिंग को काफी आरामदायक बनाता है। बाइक में मिलने वाले अन्य फीचर्स की बाते करे तो इसमें किमी घंटा और प्रति घंटे के निशान के साथ एनालॉग स्पीडोमीटर और 8 एलईडी के साथ एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है। डिस्प्ले पर रेडलाइट लाइट के अलावा सर्विस रिमांडर, फ्यूल लेबर बार, घड़ी, गियर इंडिकेशन और इको-इंडिकेटर शामिल है।
जाने इसके बारे में भी :- Realme GT 7 जल्द ही होगा इंडिया में लॉन्च जानिए इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में।
Royal Enfield menteor 350: वैरिएंट्स
पहले ब्रोशर लीक से पता चला है कि menteor 350 तीन वैरिएंट – फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा में उपलब्ध होगी।इन तस्वीरों ने हमें बाइक में मिलने वाले इक्विपमेंट और कलर ऑप्शन के बारे में अच्छा खासी जानकारी दे दी है।
इन लीक्स के मुताबिक, अच्छी बात यह है कि तीनों वैरिएंट्स में ब्लूटूथ-इनेबल्ड जीपीएस सिस्टम होगा जिसे कंपनी ‘ट्रिपर नेविगेशन’ कह रही है। टॉप-स्पेक सुपरनोवा वैरिएंट में विंडस्क्रीन और डुअल-टोन कलर स्कीम भी दी गई है। ब्रोशर ने यह भी पुष्टि की कि menteor 350 को अपने डिजी- एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर गियर पोजिशन इंडिकेटर मिलेगा।

Royal Enfield Meteor 350: परफॉर्मेंस
पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें G-सीरीज का 349सीसी, 4-स्ट्रोक, एयर- ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है।इसका इंजन 20.4 PS की मैक्सिमम पावर और 27 Nmका पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें इलेक्ट्रिक फ्यूलइंजेक्शन (EFI) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसकाइंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
डिजाइन और वजन दोनों में कामयाब
डिजाइन की बात करें तो यह एक परफेक्ट क्रूजर बाइक कालुक देती है। हमनें इसके टॉप वैरिएंट सुपरनोवा को चलाया।जिसके एग्जॉस्ट की आवाज Thunderbird 350 की याददिलाती है। वहीं इसके गियर शिफ्ट को क्रूजर के हिसाब से देखें तो इसके हर गियर में आप बाइक को लंबा खींच सकते हैं।
अगर आपकी हाईट 5.4 के पास है, तो भी फ़ुटपेग को देखते हुए आपको गियर चेंज करने में कोई परेशानी महसूस नहीं होगी। बाइक का कुल वजन 191 किलोग्राम है, तो हमने इसकी हैंडलिंग में टर्न लेने से लेकर ट्रैफिक तक चलाने में कुछ खास परेशानी महसूस नहीं की है।
Royal Enfield Meteor 350 डाउन पेमेंट और मंथली ईएमआई
रॉयल एनफील्ड menteor 350 पर लोन अप्रूव होने के बाद आपको 40 हजार रुपए इस बाइक की डाउन
पेमेंट के लिए जमा करने होंगे जिसके बाद अगले 3 साल तक हर महीने 5,772 रुपए की मंथली ईएमआई
जमा करनी होगी।
1 thought on “Royal Enfield कि धांसू बाइक Menteor 350 के जाने खास बाते और प्राइस।”