Vivo X Fold 5 :- vivo कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। जिसमें आपको 6000mAh की बटी बैटरी दी गई है। और उसके साथ आपको 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है। Vivo के इस फोन में कही सारे फीचर्स दिए है। अगर बात करे फोन के बारे में तो हम इस लेख में बताने वाले है जैसे कि vivo X fold 5 lounch date, specification, price और अन्य के बारे में।

Vivo X Fold 5 Specifications
Android V15 के साथ लॉन्च होने वाला यह स्मार्टफोन काफी अच्छा है और इस फोन में कही सारे खूबियां शामिल है। अगर आप इस फोन को खरीद ने की सोच रहे हो तो एक बार जरूर Vivo X Fold 5 specification और price देखे। इस लिए क्योंकि इसमें QOALCOMM SNAPDRAGON 8 GEN 3 का चिपसेट मिल रहा है। इस पावरफुल स्मार्टफोन में आपको कही सारे एडवांस फीचर्स मिल रहे है। जो आपको नीचे टेबल में दिए है।
Category | Specifications |
---|---|
General | Thickness: 4.3 mm (Slim) Weight: 217 g (Average) Side Fingerprint Sensor |
Display | 8.03″ LTPO AMOLED (Largest) 2200 × 2480 px, 413 PPI (Poor) Foldable, Dual Display 120Hz Refresh Rate Punch Hole Display |
Camera | 50MP + 50MP + 50MP Triple Rear (OIS, Average) 4K @ 30fps UHD Video 20MP + 20MP Dual Front (Average) |
Technical | Snapdragon 8 Gen3 (3.3 GHz Octa-Core, Average) 12GB RAM (Average) 256GB Storage (No Memory Card Support) |
Connectivity | 4G, 5G, VoLTE Bluetooth 5.4, WiFi, NFC USB-C 3.2 IR Blaster |
Battery | 6000 mAh (Large) 80W Fast Charging 40W Wireless Charging 5W Reverse Charging |
यह भी पढ़ें :- iQOO 13 Green: भारत में हुआ लॉन्च! स्पीड, स्टाइल और पावर का परफेक्ट कॉम्बो!
Vivo X Fold 5 processor
Vivo के इस फोन में आपको QOALCOMM SNAPDRAGON 8 GEN 3 का प्रोसेसर देख ने को मिलेगा। जो कि आपको फोन USE करने में बेहद शानदार FILL देगा। इसके अंदर आपको 16GB रैम और 1TB तक का स्टोरेज मिलेगा। और आपको यह बतादे की यह स्मार्टफोन ANDROID V15 ORIGIN OS 5 पर काम करता है।
Vivo X Fold 5 Display

फोन में 8.03 इंच का LTPO AMOLED (LARGEST) डिस्प्ले मिलता है। जिसका 2200 × 2480 px, 413 PPI (Poor) Foldable डिस्प्ले रेजोल्यूशन और 120Hz REFRESH RATE और PUNCH HOLE DISPLAY मिलता है। इसके अलावा इसमें 4500 NITS तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। जो कि हर प्रकार के स्थिति में बेस्ट स्क्रीन मन जाता है।
Vivo X Fold 5 Camera

Vivo X Fold 5 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50 Megapixel का प्राइमरी कैमरा सेटअप है और 50 Megapixel का सेकंडरी कैमरा दिया है। उसके अलावा तीसरा लेंस कैमरा ultra wide भी 50 Megapixel दिया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 20 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया है। इस फोन आप 4K @ 30fps UHD Video रिकॉर्ड कर सकते हो।
Vivo X Fold 5 Battery

यह फोन 6000 mAh (Large) बैटरी के साथ आता है। जो कि आराम से 1.5 दिन तक जल सकती है। उसके साथ 80W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। जो कि 0% से 50% तक charch होने के लिए सिर्फ 15 से 20 मिनट लेगा है और 0% से 100% तक charch करने के लिए 30 से 40 मिनट लेता है। इस के साथ 40W का वायरलेस चार्जिंग और 5W का रिवर्ज चर्चिंग सपोर्ट करता है।
Vivo X Fold 5 price in india
फोन के प्राइस की बारे में बात करे तो यह यह फोन 4 वेरिएंट के साथ आता है। तो जलिऐ देख ते है इस फोन के प्राइस के बारे में
- 12GB Ram + 256GB Storage = 83,999 रुपए
- 12GB Ram + 512GB Storage = 95,999 रुपए
- 16GB Ram + 512GB Storage = 1,01,999 रुपए
- 16GB Ram + 1TB Storage = 1,13,999 रुपए