Camera, gaming और परफोर्मेंस के लिए बेस्ट Phones Under Rs 30,000 to 35,000 आपका बजट अगर 30K to 35K रुपये का है और इसमें एक अच्छा सा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो यहां दी गई लिस्ट आपकी मदद कर सकती है. तो जलिऐ देख ते है।
MOTOROLA ELGE 60 PRO :-
Motorola elge 60 Pro :- इस फोन में आपको कही सारे फीचर मिलेंगे। इस फोन मे आपको MTD 8350 Extreme प्रोसेसर, 12GB रैम & 256GB स्टोरेज, 6000 mAh कि बैटरी साथ में 90W का चार्जर मिलेगा। और कंपनी का दावा है कि यह फोन सिर्फ 20% से 100% तक चार्ज होने में सिर्फ 60 मिनट का समय लेता है। यह फोन की बैटरी एक बार चार्च करने पर 40 घंटे तक जल सकती है। अगर आप इस फोन कि प्राइस कि बात करे तो यह फोन सिर्फ 29,999 रुपए है।

IQOO NEO 10R
IQOO NEO 10R ये फोन हाली में भारत में लॉन्च हो गया है। जिसमें गेमर्स के लिए खास फिचर्स शामिल है। इस फोन में Snapdragon 8s Gen 3 5G, 12GB + 12GB रैम सपोर्ट, 128 GB और 256 GB स्टोरेज ऑप्शन हैं। फोन में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले, 6400 mAh बैटरी के साथ 90W चार्ज भी दिया गया है। अगर इस फोन के camera कि बात करे तो इस में 50MP SONY IMX882 OIS PORTRAIT कैमरा दिया गया है। साथ हि फ्रंट camera 32MP का दिया है। फोन कि प्राइस दिखी जाये तो इस फोन का Top वैरिएंट 30,999 रुपए है।
यह भी पढ़े :-7000mAh बैटरी, 120W चार्जिंग के साथ IQOO NEO 10, लॉन्चिंग 26 मई को और जाने कितनी होगी कीमत।

REALME P3 ULTRA
Realmi P3 ultra स्मार्टफोन कंपनी का लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन है। फोन में कही सारे फीचर शामिल है।इस डिवाइस में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर camera सेटअप मिलता है। जो 50MP Sony IMX896 सेंसर OIS सर्पोट के साथ आता है। वहिं 8MP पोट्रेट सेंसर मौजूद है। सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट camera है। फोन मे media Tek Dimensity 8350 प्रोसेसर दिया है। इसके अलावा 12GB RAM और 256 GB स्टोरेज मिलता है। डिवाइस में 6.83 इंच का 3D AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। यह फोन 6000 mAh बैटरी के साथ आता हैं। चार्चिंग के लिए 80W फास्ट चार्च दिया हैं। प्राइस की बात करे तो इस फोन का टॉप मॉडल 29,999 रुपए है।

NOTHING 3a PRO
Nothing 3a pro फोन कि बात करे तो इस स्मार्टफोन नथिंग ने 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया है। इसमें Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर दिया है। और बैटरी कि बात करे तो 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी है। इसके साथ 50W की फास्ट चार्जिंग का सपर्ट दिया है जो सिर्फ फोन को 20 मिनट में 50% तक चार्ज कर सकता है. इसमें 12GB रैम और 256 GB स्टोरेज दिया गया है। नथिंग फोन ने इसमें 50MP primary camera 8MP का अल्ट्रावाइट camera दिया है। अगर Nothing फोन कि प्राइस देखी जाए तो यह फोन का टॉप मॉडल 33,999 रूपए है।

ONEPLUS E NORD 4
OnePluse Nord 4 एक प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन है। इस फोन के बारे में बात करे तो इस फोन में snapdragon 7+ Gen 3 SoC प्रोसेसर मिलता है। और यह फोन 50MP प्राइमरी रियर सेंसर से लैस डुअल कैमरा सिस्टम लेकर आता है। onepluse ने यह फोन में 6.74 इंच 1.5k AMOLED डिस्प्ले दिया है। Onepluse Nord 4 में 5500 mAh की बैटरी है जो 100W supervooc चार्चिंग को सपोर्ट करती है । भारत में onepluse Nord 4 की शुरुआती कीमत 29.999 रुपये है। जिसमें 8GB रैम +128 GB स्टोरेज वेरिएंट आता है। फोन को 8GB रैम + 256 GB स्टोरेज़ और 12GB रैम + 256 GB स्टोरेज वेरिएंट में भी पेश किया है जिनकी किमत 32,999 और 35,999 रुपए है।
