OnePlus 13s: Snapdragon 8 Elite के साथ भारत में धमाकेदार एंट्री और नया ‘प्लस’ की बटन।

Oneplus 13s :- वनप्लस ने जब से बताया है कि वह भारत में अपनी ’13’ सीरीज में एक और नया मोबाइल फोन जोड़ने जा रही है, तब से ही इंडियन मोबाइल यूजर 13s का इंतजार कर रहे हैं। वहीं आज अपने फैंस को तोहफा देते हुए कंपनी ने वनप्लस 13एस इंडिया लॉन्च अनाउंस कर दीहै। OnePlus 13 और OnePlus 13R 5G फोन के बाद यह इस सीरीज में शामिल होने वाला तीसरा मॉडल होगा जिसकी लॉन्च डेट आप आगे पढ़ सकते हैं।

Onepluse 13s
Onepluse 13s

OnePlus 13s Specifications

Oneplus कंपनी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि OnePlus 13s क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर से लैस होगा और OnePlus 13s में 6.32 इंच की डिस्प्ले होगा जो इसे एक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन बनाता है। Onepluse में 16GB तक LPDDR5x RAM और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज मिलेगी।

OnePlus 13s फोन वनप्लस इंडिया के ऑनलाइन स्टोर के साथ-साथ ऑफलाइन स्टोर और ई-कॉमर्स साइट Amazon के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। जल्द ही OnePlus 13s की लॉन्च तारीख समेत ज्यादा जानकारी का पता चलेगा।

इसे भी पढ़े :- Galaxy M56 5G: 120Hz एमोलेड डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग के साथ, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज

OnePlus 13s डिजाइन

इस onepluse के ऑफिशल वेबसाइट में 42 सेकंड के टीजर वीडियो में फोन को अलग-अलग एंगल से देखा जा गया है। जिसमें इसका बॉक्सी डिजाइन, फ्लैट एजेस, फ्लैट डिस्प्ले, और टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में मौजूद स्क्वायरकल शेप वाला रियर कैमरा मॉड्यूल नजर आता है।

Onepluse 13s
Onepluse 13s

जिसमें डुअल वर्टिकल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा, फोन के टॉप पर इंफ्रारेड पोर्ट, नीचे USB-C पोर्ट, और बाईं तरफ ‘प्लस की’ बटन भी दिखाई देती है।

भारत और दुबई में OnePlus 13s की कीमत:

भारतीय बाजार में 13s की अनुमानित कीमत लगभग 50,000 रुपए हो सकती है. और वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इसकी कीमत लगभग $649 (अमेरिका) और AED 2,100 (संयुक्त अरब अमीरात) हो सकती है.

नया Plus-Key फीचर्स

अलर्ट स्लाइडर की जगह वनप्लस 13s में कंपनी एक नया “प्लस की” ला रही है। इस बटन को यूजर अपनी
सुविधा के हिसाब से शॉर्टकट या अन्य किसी काम के लिए कस्टमाइज कर पाएंगे।

Leave a Comment